राजा रघुवंशी की हत्या मामले में परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है. परिवार ने शिलॉन्ग हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए तीन वकीलों की टीम हायर की है. परिजनों का कहना है कि जांच में कई तथ्य अधूरे हैं और सोनम तथा राज ने कुछ छिपा रखा है. यदि हाईकोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं मिलती तो परिवार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है.