रायसेन दुष्कर्म मामले में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सलमान उर्फ नजर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सलमान चाय पीने के लिए भोपाल के गांधीनगर में एक दुकान पर पहुंचा था, उसी वक्त पुलिस ने दबोच लिया. सलमान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दुष्कर्म के बाद जंगल के रास्ते होते हुए भोपाल पहुंचा था.