दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिन और मॉनसूनी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने भारी वर्षा के कारण संभावित बाढ़, भूस्खलन और ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है.