रेल मंत्री ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस पर RailOne ऐप लॉन्च किया. RailOne ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यह ऐप यात्रियों को टिकटिंग, यात्रा योजना और रेल मदद सेवाएं प्रदान करता है. सिंगल साइन-ऑन से उपयोगकर्ताओं को पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं होती.