भारतीय रेलवे ने देशभर के सभी पैसेंजर कोचों और इंजनों में अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बेहतर होगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी 74,000 कोचों और 15,000 लोको में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है. CCTV कैमरे नवीनतम मानकों के अनुसार STQC प्रमाणित होंगे और उच्च गति व कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज प्रदान करेंगे.