परिवार के सदस्य राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा निजी यात्रा पर सवाई माधोपुर पहुंचे हैं गांधी-वाड्रा परिवार रणथंभौर के होटल शेरबाग में ठहरा है और दो जनवरी तक वहीं रहने का कार्यक्रम है प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की दिल्ली की अवीवा बेग से सगाई हाल ही में एक निजी समारोह में हुई है