राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता सूची में ब्राजील की महिला की फोटो दिखाकर वोट चोरी का आरोप लगाया था. इस महिला की पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई थी. एनडीटीवी ने लारिसा नेरी से खास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान लारिसा नेरी ने पॉलिटिकल लिंक से इनकार किया और कहा कि वो कभी अपने देश से भी बाहर नहीं गई हैं.