कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि के मामले में जमानत दे दी है, जो 2022 के बयान से जुड़ा है। राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से सरेंडर किया और उनके वकील ने जमानत याचिका दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार किया। अदालत ने राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपए की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया और इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।