कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बालासोर की छात्रा के पिता से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. राहुल गांधी ने ओडिशा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि छात्रा की मौत सिस्टम द्वारा की गई संगठित हत्या है. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही से छात्रा की जान बचाई जा सकती थी.