ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम शामिल हैं और सुनवाई 24 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने 2008 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कम कीमत में जमीन खरीदी और बाद में उसे अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाया।