गुरुग्राम में 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर की है. राधिका यादव एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं और उनकी युगल रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ में 113 थी. घटना के समय घर में राधिका, उनके पिता दीपक, मां मंजू और चाचा कुलदीप मौजूद थे.