टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने ही अपने घर में गोली मारकर की, घटना गुरुवार दोपहर हुई. दीपक यादव ने बताया कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी. गांववाले उसे बेटी की कमाई पर पलने का ताना दिया करते थे. दीपक यादव ने राधिका को रसोई में खाना बनाते समय पीछे से तीन गोलियां मारीं, घटना के समय घर में केवल तीन सदस्य मौजूद थे.