बिहार की NDA सरकार ने पूर्व CM राबड़ी को 10, सर्कुलर रोड का सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है. राबड़ी देवी को अब 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है जो उनका नया ठिकाना होगा. 2017 में तेजस्वी की याचिका के बाद ही HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन आवास देने की व्यवस्था खत्म की थी.