भारत के चार शहर- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई ने QS Best Student Cities ranking-2026 की टॉप 130 सूची में जगह बनाई है. दिल्ली को छात्रों के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा किफायती शहर घोषित किया गया है. इस श्रेणी में मुंबई और बेंगलुरु ने भी अच्छा स्कोर किया है. दुनिया में छात्रों के लिए सियोल सबसे बेहतर शहर बन गया है. छह बार से टॉप पर काबिज लंदन तीसरे स्थान पर खिसक गया है. टोक्यो दूसरे नंबर पर है.