पुतिन के इंटरप्रेटर कूटनीतिक बातचीत में हर शब्द, सुर और भाव का सटीक अनुवाद कर वैश्विक संकेतों को तय करते हैं. वे गोपनीय बैठकों में मौजूद रहते हैं, जहां एक छोटी गलती भी देशों के रिश्तों में गलतफहमी या तनाव ला सकती है. थकान, दबाव और अचानक बदलते शेड्यूल के बीच वे पुतिन की गति, टोन और भाषाई बारीकियों को संभालते हुए काम करते हैं.