रूस के राष्ट्रपति पुतिन चार और पांच दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह पीएम मोदी से वार्ता करेंगे पुतिन के इस दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच एसयू 57 लड़ाकू विमान और एस 400 मिसाइल सिस्टम की डील की संभावना है सुखोई 57 विमान में स्टेल्थ तकनीक, दो इंजन, एडवांस्ड एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं