मोगा जिले के एक युवक को छात्र-वीजा पर रूस जाकर धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन युद्ध में भेजा गया था. परिवार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर युवक की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल मदद की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने कई युवकों की रूसी सेना में जबरन भर्ती के मामलों पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की.