लेफ्टिनेंट पारुल धड़वाल ने ओटीए चेन्नई से उत्तीर्ण होकर भारतीय सेना आयुध कोर में कमीशन प्राप्त किया. पारुल को पाठ्यक्रम में मेरिट प्रथम स्थान पर रहने के कारण राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. धड़वाल परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के जनौरी गांव से है और पांचवीं पीढ़ी से सैन्य सेवा में है.