प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़े बैंक फ्रॉड मामले में कई शहरों की संपत्तियां जब्त की हैं. मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, चेन्नई और भुवनेश्वर की संपत्तियों की कुल कीमत एक हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक है. अब तक लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं, जो धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी हैं.