भारत में जन्मी मादा चीता मुखी ने प्रोजेक्ट चीता के तहत पांच शावकों को जन्म दिया है. यह पहली बार है जब किसी भारत में जन्मे चीते ने देश में ही प्रजनन कर इतिहास रचा है. बोत्सवाना ने भारत को 8 चीते भेंट किए जो परियोजना चीता के अगले चरण के तहत स्थानांतरित किए गए हैं.