प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने बचपन की दोस्त अवीवा बेग के साथ सगाई को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया. रेहान वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर अवीवा के साथ सगाई की फोटो साझा कर हार्ट और रिंग इमोजी बनाई है. ऐसा लगता है कि दोनों की सगाई रणथंभौर में हुई है, जहां गांधी-वाड्रा परिवार नए साल का जश्न मनाने गया था.