ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक शुल्क और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप और मोदी की तारीफों का अब कोई मतलब नहीं रह गया है. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वे अमेरिका के एकतरफा शुल्क निर्णय का कारण स्पष्ट करें.