CJI बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस था. गवई के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे निर्णय रहे, जिन्होंने खूब सुर्खियां और यह बेहद अहम भी माने जा रहे हैं. इसमें राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए प्रेसिडेंशियल रेफरेंस का मामले से न्यायिक भर्ती तक कई मामले शामिल हैं.