डाक विभाग ने 148 वर्ष पुरानी रजिस्ट्री सेवा 1 सितंबर से बंद कर स्पीड पोस्ट में विलय करने का निर्णय लिया है. रजिस्ट्री सेवा दस्तावेजों की सुरक्षित डिलीवरी और कानूनी प्रमाण के रूप में कई दशकों तक महत्वपूर्ण रही है. सेना, सरकारी भर्ती बोर्ड, बैंक जैसे संस्थान भर्ती पत्र, आदेश और नोटिस भेजने के लिए रजिस्ट्री का उपयोग करते थे_