हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कारण भारी बारिश और भूस्खलन से कई इलाकों में तबाही का मंजर बना हुआ है. कुल्लू, मंडी और किन्नौर जिलों में बारिश जारी है, जिससे राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए और संपर्क टूट गया है. मनाली में ब्यास नदी के उफान से बहुमंजिला होटल और कई दुकानें बह गईं, जिससे पर्यटक मार्ग बंद हो गए हैं.