मनोरमा खेडकर और उनके पति दिलीप खेडकर एक जमीन विवाद में फंसकर फरार हो चुके हैं और उन पर गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने मनोरमा के घर से पिस्तौल, कारतूस और लग्जरी कार जब्त की थी, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. मनोरमा खेडकर की बेटी पूजा ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए कंपनी का पता राशन कार्ड पर दिया था, जो विवाद में है.