दिवाली के बाद शिलॉन्ग में देशभर से सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स केवल सत्रह था शिलांग की हवा साफ रहने के पीछे यहां की भूगोलिक स्थिति, घने जंगल और सीमित औद्योगिक गतिविधियां मुख्य कारण हैं शिलांग में हवा लगातार चलती रहती है, जिससे प्रदूषक तत्व जमा नहीं होते हैं