महाराष्ट्र के ठाणे मीरा रोड में MNS कार्यकर्ताओं ने मराठी अस्मिता के समर्थन में रैली बुलाई, जिसे पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, बावजूद इसके हंगामा हुआ। MNS के कार्यकर्ताओं द्वारा गैर मराठी भाषियों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आईं, जिसमें एक होटल मालिक की पिटाई भी शामिल है। मुंबई में मराठी के नाम पर बदसलूकी के आरोप में मराठी इनफ्लूएंसर राजश्री मोरे ने FIR दर्ज करवाई, जिसमें MNS नेता के बेटे पर हिंसा का आरोप है।