बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग SIR प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट की गहन जांच करवा रहा है. TMC SIR को NRC का बहाना बताते हुए इसे मुस्लिम और सीमावर्ती इलाकों के वोटरों को हटाने की साजिश मानती है. बीजेपी का दावा है कि SIR से फर्जी और घुसपैठिए वोटरों को हटाकर चुनाव में पारदर्शिता लाया जाएगा.