शनिवार शाम को कृष्णानगर में जगद्धात्री विसर्जन के दौरान पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज किया. जलांगी नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों और स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ हाथापाई हुई. विवाद के बाद भी पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में जगद्धात्री की शोभायात्रा धूमधाम और शांति से संपन्न हुई.