भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के विरोध में बीएमसी के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पहले ही इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें भाजपा के सदस्य शामिल थे. रत्नाकर साहू पर हमला सोमवार को उनके कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुआ था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.