पीएम मोदी ने गोवा के श्रीसंस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में श्रीराम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया यह प्रतिमा अयोध्या की मूर्ति के समान है और इसमें धनुष-बाण धारी भगवान राम के सौम्य चेहरे का भाव दर्शाया गया है साल 1656 में स्थापित गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ सारस्वत ब्राह्मण समुदाय का प्रमुख धार्मिक केंद्र है