पीएम मोदी ने ISS पर मौजूद वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला से बात की. शुभांशु ने कहा कि यह सिर्फ उनकी यात्रा नहीं, बल्कि भारत से सपनों की यात्रा है. शुभांशु ने ISS पर साथियों को गाजर और मूंग दाल का हलवा खिलाने की बात बताई. शुभांशु ने पीएम मोदी को बताया कि अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी कैसी लगती है.