इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ऑटो-बायोग्राफी 'आई एम जॉर्जिया' भारत में जल्द लॉन्च होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस किताब का फॉरवर्ड लिखा है और इसे मेलोनी के मन की बात बताया है मोदी ने मेलोनी के जीवन को जनता की सेवा और इटली के प्रति समर्पण से भरा बताया है, न कि सत्ता की चाह से