PM मोदी सितंबर में अमेरिका का दौरा नहीं करेंगे और न ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा, उच्च स्तरीय सामान्य बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगा. संभावना है कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा का संबोधन विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे.