नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नए फ्लैट बने हैं. यह आवासीय परिसर ग्रीन टेक्नोलॉजी और GRIHA तीन स्टार रेटिंग के अनुरूप है. नए फ्लैट भूमि सीमितता के कारण वर्टिकल आवास के रूप में बनाए गए हैं.