प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो से नौ जुलाई तक पांच देशों का दौरा पूरा कर नई दिल्ली लौटकर भारत की वैश्विक कूटनीति को मजबूत किया है. घाना ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया, जो पिछले तीस वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला पहला सम्मान है. मोदी ने अपने कार्यकाल में कुल सत्रों में 17 विदेशी संसदों को संबोधित किया, जो सभी कांग्रेस प्रधानमंत्रियों के संयुक्त आंकड़े के बराबर है.