NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने की गारंटी दी. PM मोदी ने बताया पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वे बोले अब केवल 11 जिले नक्सल प्रभावित. पहले बस्तर माओवादी आतंकवाद का गढ़ था, आज वहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन होता है. इस बार वहां लोग दीवाली देखेंगे.