पीएम ने जापान में कहा कि सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत बहुत जल्द तीसरी बड़ी इकोनोमी बनने जा रहा है. इस साल की पहली तिमाही के GDP डेटा ने बताया कि भारत ने उम्मीद से बहुत ज्यादा 7.8% की ग्रोथ हासिल की है. भारत ने ये आर्थिक वृद्धि ऐसे समय हासिल की है, जब ट्रंप ने उसे डेड इकोनोमी बताकर भारी टैरिफ थोपे हैं.