PM नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में बिहार के लिए लगभग तेरह हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे. 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जिनमें थर्मल पावर प्लांट, सड़क सुधार और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण शामिल हैं. PM आवास योजना के तहत सोलह हजार से अधिक लाभार्थियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गृह प्रवेश कराए जाएंगे.