राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जवल निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवल निकम की बधाई दी और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने वाले उनके कार्यों की प्रशंसा की. हर्षवर्धन श्रृंगला को भारत की विदेश नीति में उनके महत्वपूर्ण योगदान और जी20 अध्यक्षता में भूमिका के लिए प्रधानमंत्री ने सराहा.