ब्राजील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्षों में बीस बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत और ब्राजील ने ऊर्जा, पर्यावरण, क्लीन एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपरकंप्यूटर के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते किए हैं।