PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के मतुआ बहुल ताहेरपुर में रैली को संबोधित करते हुए कई संदेश दिए प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोला और इसे 'महा जंगलराज' करार दिया पीएम ने मिशन 2026 के मद्देनजर जोश भरते हुए बांग्ला में नारा दिया- "बाचते चाई, ताई बीजेपी चाई"