पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की. पीएम ने शुभांशु से पूछा कि साथी अंतरिक्ष यात्रियों को गाजर हलवा खिलाया कि नहीं. शुभांशु ने बताया कि जीरो ग्रेविटी के कारण बातचीत के दौरान उन्हें पैर बांधने पड़े हैं. शुभांशु ने बताया कि स्पेस स्टेशन पर वे 28,000 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रहे हैं.