PM नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर MP के धार के भैंसोला में PM मित्रा पार्क का भूमि पूजन करेंगे. पीएम मित्रा पार्क कपास आधारित उद्योगों के लिए विकसित किया जा रहा है, जो छह लाख किसानों को लाभ पहुंचाएगा. यह पार्क करीब दो हजार एकड़ में विकसित हो रहा है और इसमें पानी, बिजली, सड़क तथा सौर ऊर्जा सुविधाएं शामिल हैं.