उत्तराखंड के ओल्ड मनाली में भारी बारिश और नदी के उफान से कई दुकानें और मकान जमींदोज हो गए हैं. मनालसू नदी के तेज बहाव ने कुछ ही घंटों में दो किलोमीटर तक सड़क और आसपास की दुकानें बह गई. न्यू मनाली को ओल्ड मनाली से जोड़ने वाला अहम लोहे का पुल जमीन पर आ गया है और एक सड़क पूरी तरह से बह गई.