NIA की जांच में सामने आया कि PFI नेता पड़ोसी देशों से हथियारों की खरीद और फरोख्त की कोशिश में जुटे थे. जांच में सामने आया कि PFI फिजिकल फिटनेस के नाम पर युवाओं को मार्शल आर्ट और हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था. जांच में पता चला कि PFI की ओर से युवाओं को भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए भड़काऊ वीडियो दिखाए जाते थे.