मदुरै हाई कोर्ट ने थिरुपरंकुंद्रम पहाड़ी पर कार्तिगई दीपम जलाने के पूर्व आदेश को बरकरार रखा है हिंदू तमिल पार्टी के नेता राम रविकुमार ने पर्व के दिन दीप स्तंभ पर दीप जलाने की मांग की थी प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताकर दीपम जलाने के आदेश को लागू नहीं किया था