पटना की NEET छात्रा के रेप और संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने POCSO एक्ट जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है छात्रा की उम्र 18 वर्ष से कम होने का परिवार ने SIT को आधार कार्ड और मैट्रिक सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया है कोर्ट से अनुमति मिलने पर मामला पॉक्सो की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिससे जांच और सजा कठोर होगी