नासिक के ईगतपुरी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे यात्री को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बचाया. ट्रेन नंबर 12137 की घटना में प्रधान आरक्षक सोमनाथ कराड़ और आरक्षक पवन कुमार ने समय पर कार्रवाई की. यात्री का संतुलन बिगड़ने पर दोनों जवानों ने तुरंत दौड़कर उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से बचाया.